डोनेशन

लाभं के संचालन में आप भी सहभागी बन सकते है |

आरुग्गबोहिलाभं की आर्थिक व्यवस्था का परिचालन दान दाताओ के माध्यम से होता है एवं दानदाता (Donner) नाम मुक्त भावना से दान देते है I इसमें दिया हुआ दान किसी भी पत्र – पत्रिका, पट्ट पर अंकित नहीं किया जाता है अतः जो दानदाता (Donner) निष्काम भाव से बिना किसी नाम की चाह के अपना धन या संपदा श्रुत कार्य में अर्पण करना चाहता है उसे आरुग्गबोहिलाभं द्वारा सहर्ष स्वीकार किया जाता है |
यह संस्था आयकर अधिनियम 80–G के अन्तर्गत रजिस्टर्ड है | इसमें दिया हुआ दान 80-G के अंतर्गत कर मुक्त होता है I
आप ई-मेल या कूरियर के द्वारा अपनी दान (Donation) की रसीद प्राप्त कर सकते है |
Bank details:
Beneficiary name : AARUGGABOHILABHAM
A/c no. : 1281002100058392
IFS code : PUNB0005700
Bank name : Punjab National Bank
Branch : Rani Bazar, Bikaner

Contact No. :
Land line :- 0151-2271008
Office :-+91-9358170888

आप दान राशि online या paytm/google pay/phone pay से भी कर सकते है |
Scan QR Code (paytm/google pay/phone pay) :